जालंधर देहात पुलिस ने कासो ऑपरेशन के तहत पकड़ा 1 नशा तस्कर, 60 नशीली गोलियां और ड्रग मनी बरामद

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब सरकार और माननीय डीजीपी साहिब के “ड्रग्स पर युद्ध” के एजेंडे के तहत जालंधर ग्रामीण के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के निर्देशों पर सरबजीत राय, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक (जांच) जालंधर ग्रामीण की देखरेख में “ड्रग्स पर युद्ध” के एजेंडे के तहत ओंकार सिंह बराड़, उप पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन शाहकोट की अगुवाई में इंस्पेक्टर मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन मेहतपुर, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन शाहकोट, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन लोहिया और सीआईए स्टाफ की पुलिस पार्टी द्वारा गांव धर्मे दियां छन्ना में कासो ऑपरेशन चलाया गया।    

नशे के विरुद्ध इस विशेष अभियान के दौरान गांव में गश्त व नाकाबंदी की गई, जिसके अंतर्गत नशे के हॉटस्पॉट बने धर्मे दियां छन्ना में कासो ऑपरेशन के तहत विशेष चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 60 नशीली गोलियां और ड्रग मनी 29000/- भारतीय मुद्रा बरामद की। पूछताछ में व्यक्ति ने अपनी पहचान राजपाल सिंह उर्फ माना पुत्र नाजर सिंह निवासी धर्मे दियां छन्ना बताई। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा नंबर 160 दिनांक 30.07.2025 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट पीएस मेहतपुर दर्ज किया।  

वहीं अब इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति से आगे पूछताछ की जा रही है कि ये सामान किस माध्यम से, कहां से और कैसे लाया गया। उनको भी इन मामलों में नामजद किया जाएगा और उनकी संपत्ति आदि का भी सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस अब आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर आगे गहनता से पूछताछ करेगी। वहीं प्रारंभिक जांच में यह भी पाया गया है कि आरोपी पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।  

Related posts

जालंधर प्रशासन ने स्वच्छ वायु को बढ़ावा देने के लिए लंग केयर फाउंडेशन के साथ साइन किया MOU

जालंधर : जिम के बाहर नौजवान की चाकू गोदकर हत्या, घर पर भी किया हमला

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 पैसेंजर्स के सामान से जब्त किया 8kg गांजा