Jalandhar: सूदां चौक मोहल्ले में गंदा पानी आने से परेशान मोहल्लावासी

मोहल्लावासी बोले-बीमार पड़ रहे बच्चे और बुजुर्ग

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या कई मोहल्लों में आम देखी जा सकती है। ताजा मामला शहर के सूदां चौक मोहल्ले से सामने आया है, जहां लोग पानी की समस्या से बहुत परेशान हैं। दोआबा न्यूज़लाईन की टीम जब मोहल्ले में पहुंची तो हमसे बात करते हुए मोहल्ला निवासियों ने कहा कि यहां पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है या तो पानी आता नहीं है अगर आता भी है तो वे पीने के लायक नहीं होता, बहुत गंदा आता है। लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम है ऐसे में गंदा पानी पीने से मोहल्ले में लोग, खासकर बच्चे और बुजुर्ग लोग आए दिन बीमार पड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस पानी के पीने से आए दिन उन्हें अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

वहीं हमारी टीम से लोगों ने कहा कि गंदे पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कई बार नगर निगम में शिकायत भी की है लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला बल्कि समस्या ज्यों की त्यों ही बनी हुई है। उनका कहना है कि इलेक्शन के दौरान तो सभी नेता यहां आकर बिजली पानी को लेकर बड़े-बड़े दावे करके चले जाते हैं लेकिन उनकी समस्या का हल कोई भी नहीं कर रहा है। उन्होंने हमारी टीम के जरिए प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का हल किया जाए नहीं तो फिर वह बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा