Jalandhar: वार्ड नंबर 68 में सीवरेज के गंदे पानी से परेशान मोहल्लावासी, गली में बिना बारिश के भरा रहता है गंदा पानी

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: जालंधर वार्ड नंबर 68 गांधी कैंप स्तिथ कबीर मंदिर के इलाका निवासियों ने सीवरेज के गंदे पानी की समस्या से परेशान होकर नगर निगम के खिलाफ रोष जाहिर किया। हाय-हाय के नारे लगाते हुए उन्होंने कहा कि काफी समय से सीवरेज का गंदा पानी गली में भरा पड़ा है। इतना ही नही पीने के पानी में भी सीवरेज का पानी मिलकर आ रहा है।

कमलेश ने कहा कि बच्चे स्कूल जाने से भी परेशान हो रहे हैं। गली में गंदा पानी भरा होने के कारण बच्चों को उठा कर गली के उस पार करना पड़ता है। कई बार बच्चे और बुजुर्ग गली में पानी इकठ्ठा होने के कारण फिसल कर गिर जाते हैं। जिस कारण कइयों को चोटें भी आई है।

लगभग 30 साल से पानी की समस्या मोहल्ले में आ रही है। लेकिन इसका हल अभी तक नहीं हो पाया। अगर जल्द इस समस्या का हल ना निकला तो आने वाले समय में उनके द्वारा लंबा संघर्ष किया जाएगा।

Related posts

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day 

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने सुलझाई NRI अपहरण मामले की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार