जालंधर: गाजी गुल्ला फाटक बंद होने के विरोध में रामनगर निवासियों ने किया धरना प्रदर्शन

दोआबा न्यूज़लाइन

पूर्व विधायक केडी भंडारी ने रेलवे सुप्रिडेंट से बात कर खत्म करवाया धरना

जालंधर: पंजाब के गाजी गुल्ला फाटक पर आज सुबह भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल आज सुबह रामनगर के मोहल्लानिवासी गाजी गुल्ला फाटक बंद करने के विरोध में एकजुट हुए और फाटक पर धरना प्रदर्शन किया। मोहल्लावासियों का कहना है कि हर बार सोडल बाबा मेले को लेकर गाजी गुल्ला का फाटक बंद कर दिया जाता है, जिसके चलते आसपास के लोगों को काफी दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मोहल्लावासी लगातार प्रशासन से फाटक न बंद करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि फाटक बंद करने की जगह फाटक पर सिक्योरिटी लगा दी जाये और ट्रेन की रफ़्तार को फाटक के पास धीमा कर दिया जाये ताकि न कोई हादसा हो और मोहल्लावसियों को भी अपने कामों पर जाने के लिए किसी दिक्कत परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हमने इस सम्बन्ध में डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल के साथ बात की और उनसे निवेदन किया कि फाटक को बंद न किया जाये बल्कि ट्रेन को फाटक के पास स्लो कर दिया जाये, लेकिन फिर भी डीसी ने फाटक बंद करने का फरमान भेज दिया। जिसके विरोध में आज मोहल्लावसियों ने फाटक पर धरना लगाया। यहां मौके पर मोहल्ले के कौंसलर, पूर्व विधायक केडी भंडारी भी पहुंचे और लोगों की समस्या का समाधान उन्होंने निकाला।

अंत में लगातार लोगों की पुलिस, प्रशासन, रेलवे प्रशासन से बात के बाद इस समस्या का हल हो गया और मोहल्लावासियों ने अपना धरना यहां से उठा लिया। रेलवे विभाग के सुप्रिडेंट से केडी भंडारी की फ़ोन पर हुई बात पर उन्होंने मोहल्लावासियों को इस बात का आश्वासन दिलाया कि फाटक बंद नहीं होगा। जिसके बाद लोगों ने अपना धरना वहां से उठा लिया।

Related posts

Daily Horoscope: आज माता रानी भरेगी भंडारे, करें ये उपाय

श्री सिद्ध बाबा सोडल मेला 6 सितम्बर को, जोरों-शोरों से चल रही तैयारियां

राज्य सरकार लोगों के साथ मजबूती से खड़ी, राहत और बचाव कार्य बना रही यकीनी : मोहिंदर भगत