जालंधर पुलिस ने चाइना डोर खिलाफ की बड़ी करवाई, 900 गट्टू बरामद

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 900 गट्टू चाइना डोर बरामद की है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अखिल दुआ पुत्र गुलशन कुमार और सुभाष दुआ पुत्र गुलशन कुमार दोनों निवासी केजीएस पैलेस नजदीक निजातम नगर जालंधर के हैं। उक्त दोषियों ने अपने घरों में पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाली अवैध चाइना डोर रखी हुई थी।

उन्होंने बताया कि एफआईआर संख्या 131 दिनांक 16.11.2024 के आधार पर 223 बी.एन.एस. थाना डिवीजन नंबर 5 जालंधर में दर्ज की गई है। सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि इसके बाद आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त लोगों के घर से 900 गट्टू अवैध चाइना डोर बरामद की गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और बाकी की जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

Related posts

जालंधर के 13 हॉटस्पॉट इलाकों पर चलाया गया CASO अभियान, 7 तस्कर गिरफ्तार

जालंधर में वकीलों का प्रदर्शन, बार एसोसिएशन ने किया ‘नो वर्क डे’ का ऐलान, जानें क्या है मामला

Daily Horoscope: आज पहले नवरात्रे के दिन माँ इन राशियों की भरेगी झोलियां