जालंधर पुलिस ने शाहकोट में चलाया कासो चेकिंग अभियान, 5 कच्ची शराब की भट्ठियों सहित अवैध शराब जब्त

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने नशे के खिलाफ युद्ध के दिशा-निर्देशों के तहत सब-डिवीजन शाहकोट में शरारती तत्वों और अवैध शराब तस्करों के खिलाफ विशेष कासो अभियान चलाया गया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक जांच जालंधर ग्रामीण सरबजीत राय और उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन शाहकोट ओंकार सिंह बराड़, पी.पी.एस. द्वारा बनाया गया। कार्रवाई के दौरान थाना शाहकोट व मेहतपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 09 मामले दर्ज किए, जिनमें से 05 मामले शाहकोट थाने में दर्ज किए गए, जहां 05 चालू कच्ची शराब की भट्ठियां, 2600 लीटर लाहन व 1,18,000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई।

इन मामलों में अपराधी अभी भी अज्ञात हैं। मेहतपुर पुलिस थाने में दर्ज 04 मामलों के दौरान 4,91,250 मिलीलीटर अवैध शराब और ₹23,000 नकद बरामद किए गए, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य की तलाश जारी है। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि यह अभियान अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने का अभियान है तथा आने वाले दिनों में भी ऐसी गतिविधियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस ने जनता को सलाह दी है कि वे मादक पदार्थों की तस्करी या अवैध कारोबार से संबंधित किसी भी सूचना को बिना किसी डर के नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Related posts

कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने 97 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का रखा नींव पत्थर

अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लास की सुविधा, 19 मई तक करवा सकते है रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जमशेर, बस्ती शेख और दानिशमंदा में खाद्य पदार्थों का किया औचक निरीक्षण