जालंधर पुलिस कमिश्नर ने थानों का किया औचक दौरा, अधिकारियों और मुलाजिमों को दिए सख्त निर्देश

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) : जालंधर पुलिस कमिश्नर ने सुबह-सुबह कई थानों में जाकर चेकिंग की। इस दौरान CP स्वपन शर्मा ने क्राइम डायरी और थानों की साफ सफाई की व्यवस्था को चेक किया। उन्होंने अधिकारियों और मुलाजिमों को सख्त हिदायतें दी। फील्ड में काम करते समय क्या-क्या दिक्कतें आती है, इसके बारे में भी विचार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार CP अचानक पहले थाना डिवीजन नंबर-6 में पहुंचे। जहां उन्होंने क्राइम रजिस्टर चेक किया और एसएचओ से टेकनिकल एंगल पर इनवेस्टिगेशन को लेकर बातचीत की। इसी तरह थाना डिवीजन नंबर-4 में सीपी शर्मा ने चेकिंग की। साथ ही थाना-4 में हवालात का भी निरीक्षण किया।

इस सबंधी जानकारी देते हुए CP स्वपन शर्मा ने बताया कि थानों की रूटीन चेकिंग है। इस रूटीन चेकिंग के दौरान हमें पता चलता रहता है कि थाने में क्या-क्या समस्या आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने हिदायतें दी की साफ सफाई का ध्यान रखें। उन्होंने यह भी कहा कि जालंधर के मॉडल टाउन थाने को नया बनाया जाएगा।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी