जालंधर पुलिस ने 5 किलो चरस, 51 हजार ड्रग मनी सहित 2 पकड़े

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम) पूजा मेहरा

जालंधर: स्पेशल ब्रांच जालंधर देहाती पुलिस ने दो नशा तस्करों को काबू किया है। उनसे 5 किलो चरस तथा 51 हजार ड्रग मनी बरामद हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार करके थाना सिटी नकोदर में केस दर्ज कर लिया गया है। स्पेशल ब्रांच जिला जालंधर देहाती के इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को नकोदर क्षेत्र में नाकाबंदी करके काबू किया गया। आरोपियों की पहचान संदीप कुमार उर्फ सोनू निवासी गुरु तेग बहादुर नगर नकोदर तथा गुरदियाल सिंह उर्फ बग्गा निवासी इंदिरा कॉलोनी नकोदर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी एक्टिवा पर जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने जब पकड़ा तो तलाशी के दौरान उनसे 5 किलो चरस तथा 51 हजार ड्रग मनी के रूप में भारतीय करेंसी बरामद हुई। आरोपियों को गिरफ्तार और एक्टिवा को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

Related posts

जालंधर : मिशन ”वन जज वन प्लांट” अभियान के तहत हरित शपथ दिवस मनाया, सभी न्यायाधीशों ने एक-एक पौधा लगाया

जालंधर: विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा JE, मीटर का लोड बढ़ाने की एवज में मांग रहा था 20 हजार

जालंधर में इस SHO पर बड़ी कार्रवाई, जानें वजह