Jalandhar पुलिस ने काबू किए 2 हथियार तस्कर, मध्य प्रदेश से सस्ते हथियार लाकर पंजाब में महंगे दामों पर बेचते थे

दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर/क्राइम)

महानगर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की अगुवाई में सीआईए टीम ने मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 10 देसी पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद किए हैं। वहीं पूछताछ में दोषियों ने कबूला है कि वे मध्य प्रदेश से एक पिस्टल 22 हजार रुपए के हिसाब से लाते थे और इसे पंजाब में 70 से 80 हजार रुपए में बेचते थे।

पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिलप्रीत सिंह उर्फ दिल पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गुरदासपुर, अजीतपाल सिंह उर्फ शालू पुत्र हरबंद सिंह निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। यह दोनों आरोपी गुरदासपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं दोषियों ने बताया कि मध्य प्रदेश से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के गैंगस्टर सहित अन्य बदमाश भी अवैध असला लेकर आते हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले की आगे जांच की जा रही है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश