पुलिस ने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपी पकड़े, लूट का सामान बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का सामान बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव धवनके निशान थाना सदर कपूरथला और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना निवासी गांव धवनके जगीर थाना सदर कपूरथला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए थाना डिवीज़न बस्ती बावा खेल की पुलिस ने स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को काबू किया है। जिनके कब्जे से पुलिस को एक स्कूटर, मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। दोनों आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरप्रीत के खिलाफ एक केस, जबकि मनप्रीत के खिलाफ 5 केस पहले से ही अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

Related posts

खेडां वतन पंजाब दियां-3: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का कल मोहिंदर भगत करेंगे उद्घाटन

जालंधर देहात पुलिस की बड़ी सफलता, दो ऑपरेशन में 9 खूंखार अपराधी गिरफ्तार

इंडिगो की फ्लाइट में Bomb Threat, रायपुर में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग