पुलिस ने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपी पकड़े, लूट का सामान बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का सामान बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव धवनके निशान थाना सदर कपूरथला और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना निवासी गांव धवनके जगीर थाना सदर कपूरथला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए थाना डिवीज़न बस्ती बावा खेल की पुलिस ने स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को काबू किया है। जिनके कब्जे से पुलिस को एक स्कूटर, मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। दोनों आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरप्रीत के खिलाफ एक केस, जबकि मनप्रीत के खिलाफ 5 केस पहले से ही अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें