जालंधर पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ कर काबू किए 2 आरोपी, नशीले पदार्थ सहित अवैध हथियार बरामद

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 205 ग्राम कोकीन, 2 किलो चरस, 20 ग्राम बर्फ, 22 ग्राम एलएसडी टैबलेट, 2 अवैध हथियार और 5 जिंदा कारतूस बरामद करके एक बड़ी कार्रवाई की है।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई आई.एन.एस.पी. सुरिंदर कुमार, प्रभारी सी.आई.ए.-स्टाफ जालंधर और उनकी टीम द्वारा मनप्रीत सिंह ढिल्लों (डी.सी.पी./इन्वेस्ट) जयंत पुरी (ए.डी.सी.पी./इन्वेस्ट) और अमरबीर सिंह (ए.सी.पी.) के नेतृत्व में की गई।

उन्होंने बताया कि दिनांक 14.11.2025 को सी.आई.ए. स्टाफ जालंधर की टीम ने नशा तस्करों के संबंध में तलाशी अभियान के दौरान सर्विस लेन के पास मंदाकिनी फार्म, जी.टी. रोड फगवाड़ा, जालंधर में मौजूद थी। इस दौरान एक युवक को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसने अपनी पहचान सागर बब्बर, पुत्र स्वर्गीय प्रदीप बब्बर, निवासी दशमेश नगर, मॉडल हाउस जालंधर बताई। आरोपी के पास से कुल 200 ग्राम कोकीन, 02 किलोग्राम चरस, 20 ग्राम आईस, 22 ग्राम एल.एस.डी. गोलियां और 01 पिस्तौल .32 बोर बरामद की गई। जिसके बाद कार्रवाई के दौरान उसके साथी धर्मांशु उर्फ लव, पुत्र मनोज कुमार, निवासी बस्ती शेख, जालंधर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 05 ग्राम कोकीन और 01 रिवॉल्वर .32 बोर व 05 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

आरोपी के खिलाफ थाना रामा मंडी में धारा 21, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट, गंभीर अपराध 20, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 329 दिनांक 14-11-2025 दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी सागर बब्बर के खिलाफ सुंदर नगर (हिमाचल प्रदेश) और खरड़ (मोहाली) में एनडीपीएस एक्ट के तहत 02 मामले पहले से ही दर्ज हैं, जबकि धर्मांशु उर्फ लव के खिलाफ थाना कुराली, मोहाली में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ जारी है, ताकि उनके आगे-पीछे के संबंधों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की जा सके और इस पूरे नशे के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके।

Related posts

APJ स्कूल, होशियारपुर रोड में ‘अनुगूँज’ वार्षिक समारोह का भव्य एवं सफल आयोजन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं में शामिल 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, 12 मोबाइल फोन बरामद

पंजाब में बेकाबू कानून-व्यवस्था पर इंजी.चंदन ने जताई चिंता, राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग