जालंधर पुलिस ने तीन राज्यों में ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को किया गिरफ्तार

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर (सतपाल शर्मा ) जालंधर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप्स को निशाना बनाने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के अधिकारीयों ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम पिछले काफी समय से इन चोरों के पीछे लगी हुई थी। बीते दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि रेरू के पास उक्त चोरों की गतिविधि देखी गई है। गुप्त सूचना से पुलिस ने उक्त चोरों के खिलाफ ट्रैप लगा कर पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों को अलग – अलग जगह से गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में महगें गहनों के साथ साथ चोरी के लिए इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने पंजाब ,हरियाणा और राजस्थान में चोरी की कई बारदातें कर चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों ने जालंधर के गदईपुर इलाके में स्थित अमित ज्वेलर्स और श्रीनाथ ज्वेलर्स के शोरूम में करोड़ों रुपए के गहने चोरी कर लिए थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की पहचान नहीं बताई है। जल्द ही पुलिस के अधिकारी प्रेसवार्ता कर मामले की पूरी जानकारी देंगे।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नशीली दवाओं की समस्या से निपटने के लिए 1.5 टन जब्त दवाओं को किया नष्ट

पंजाब रोडवेज की बसों में सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने चक्का जाम की दी चेतावनी

शाहकोट पुलिस ने विशेष अभियान “ड्रग्स पर युद्ध” के दौरान जब्त की 20 ग्राम हेरोइन, 2 आरोपी गिरफ्तार