दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम )
जालंधर: जालंधर ग्रामीण के नकोदर की पुलिस पार्टी ने दातर मार फोन छीनकर भागने वाले 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कुलविंदर सिंह विर्क, उप पुलिस कप्तान सब-डिवीजन नकोदर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जयपाल, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन सदर नकोदर ने सहित पुलिस पार्टी दातर मार मोबाइल फोन चोरी करने वाले 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए उच्च पुलिस अधिकारी कुलविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 13-05-2024 को हरप्रीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी गांव ढेरिया थाना सिटी नकोदर ने एसआई हरजीत सिंह को 13-05-2024 को रिपोर्ट दी कि वह अपने नौकर संजीत निवासी बिहार के साथ करीब रात 12 बजे खेत में पानी लगा रहा था। उनका नौकर संजीत मोटर पर बैठा था। तभी 2 मोटर साइकिल पर सवार युवक वहां आए और नौकर संजीत के सिर में दातर मार कर उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए।
शिकायतकर्ता को पता चला है कि इस वारदात को राहुल कुमार पुत्र मनदीप कुमार निवासी गांव आलोवाल थाना सिटी नकोदर और जोनी पुत्र तरसेम लाल निवासी गांव आलोवाल थाना सिटी नकोदर ने मिलकर अंजाम दिया है। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नकोदर में मुकदमा नंबर 56 दिनांक 13-05-2024 नंबर 379-बी, 34 आईपीसी दर्ज किया गया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों राहुल कुमार तथा जोनी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा उनसे और भी खुलासे होने की सम्भावना है। आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।