JALANDHAR पुलिस ने गोरायां से काबू किए 2 नशा तस्कर, भारी मात्रा में अफ़ीम तथा डोडे चूरापोस्त बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर/क्राईम)

जालंधर देहात के गोरायां की पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान 2 नशा तस्करों को काबू किया है। जिनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21-12-2023 को इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह मुख्य अधिकारी के नेतृत्व में गोरायां पुलिस पार्टी ने जीटी रोड के नजदीक डीके मोरिया इंटरनेशनल ढाबा के पास नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक नंबर पीबी-07-एएस-5738 को काबू किया। जिसमें पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान 2 किलो 550 ग्राम अफ़ीम और 20 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने ट्रक चालक सहित 2 को गिरफ्तार किया।

इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक तजिंदर सिंह उर्फ ​​निक्का पुत्र पाल सिंह निवासी गांव लांदिया थाना गोरायां और राज कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव भगथा थाना कटड़ा, जम्मू के खिलाफ मुकदमा संख्या 184 दिनांक 21-12-2023 एस/पी 18 (एम) /15 (वी)-61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना गोरायां दर्ज रजिस्ट्रार करके जांच शुरू की। उपरोक्त मामले में दोनों आरोपियों को माननीय जिला मजिस्ट्रेट साहिब फिलोर की अदालत में पेश किया गया है और आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। वहीं जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी तजिंदर के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश