जालंधर POLICE ने लोहियां से गिरफ्तार किया 1 चोर, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर/क्राइम)

जालंधर के लोहियां की पुलिस पार्टी ने कई दिनों से लोहियां शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर को काबू किया है। जिसके पास से पुलिस ने रंगीन बिजली के तार के 05 छोटे रोल, 1 टीवी, 1 सीडी प्लेयर, 2 पानी के नल, 2 लोहे की ग्रिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों द्वारा थाने में दी गई शिकायतों के आधार पर आरोपी मंदीप कुमार उर्फ ​​मन्नू पुत्र रमेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 03 के खिलाफ पुलिस स्टेशन लोहियां में मुकदमा नंबर 104 दिनांक 20.12.2023 अपराध 457,380,411 आईपीसी दर्ज किया गया। जांच के दौरान एएसआई बलविंदर सिंह ने कर्मचारियों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के पास से चोरी का ऊपर दिया हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है।

Related posts

टैगोर अस्पताल और हार्ट केयर सेंटर में 2 और 3 मई को लगाया जाएगा Blood Donation Camp

धार्मिक ख्यालों ,मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्तित्व के इंसान थे भाजपा जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के पिता स्वर्गीय विनोद कुमार सरीन

Jalandhar: देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 नशा तस्करों को किया काबू,  2,230 नशीली गोलियां बरामद