जालंधर में अब इस जगह लगेगी पटाखा मार्किट, नगर निगम ने जारी की NOC

दोआबा न्यूजलाइन

DC ने पुलिस कमिश्नर को पॉलिसी और नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा

जालंधर: नगर निगम जालंधर द्वारा पटाखा मार्किट के लिए नई जगह बेअंत सिंह पार्क, इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट के लिए जारी एन.ओ.सी. के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल द्वारा पुलिस कमिश्नर जालंधर को पॉलिसी और नियम के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। नगर निगम की पहली एन.ओ.सी. के अनुसार जालंधर में 2 अलग- अलग स्थानों पर पटाखा मार्किट लगाने के लिए जगह निश्चित की गई थी।

लेकिन अब नगर निगम द्वारा नई जगह बेअंत सिंह पार्क इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट लिए एन.ओ.सी. जारी की गई है। इस एन.ओ.सी. के अनुसार डिप्टी कमिश्नर द्वारा पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर पंजाब सरकार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (तकनीकी शाखा) पंजाब की पॉलिसी में दर्ज हिदायतों और एक्सप्लोसिव एक्ट एवं नियम 2008 के उपबंधों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

Related posts

Machinex Expo का जालंधर में 16 जनवरी से शुरू होगा 8वां एडिशन

जालंधर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके में भारी मात्रा में मिले चाइना डोर के गट्टू

जालंधर के माता रानी चौक पर बीती रात भयानक Accident, बाल-बाल बचा परिवार