Jalandhar: मेहतपुर पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के निर्देशानुसार सरबजीत राय, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक (जांच) जालंधर ग्रामीण की निगरानी के तहत सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, प्रमुख अधिकारी, पुलिस स्टेशन मेहतपुर की पुलिस पार्टी ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उकांर सिंह बराड़, उप पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन शाहकोट ने बताया कि एक आवेदन नंबर 731-पेशिह
दिनाँक 06.09.2024 को हरमनप्रीत सिंह मोमी पुत्र स्वर्गीय भूपिंदर सिंह, निवासी गांव अदरामान, थाना मेहतपुर, जिला जालंधर ने बरख़िलाफ़ संदीप अरोड़ा पुत्र जंगागीर लाल उर्फ ​​जगीरी लाल, निवासी गांव अदरामान, थाना मेहतपुर, जिला जालंधर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उसने वादी के पिता भूपिंदर सिंह के नाम पर बिना पैसे दिए कंबाइन मशीन खरीद ली और कंबाइन को अपने कब्जे में रखकर धोखाधड़ी की,

जिसके बाद पुलिस स्टेशन मेहतपुर में आईपीसी की धाराओं 406, 420,506 के तहत एक जांच मामला नंबर 44 तारीख़ 23.03.2025 दर्ज किया गया और आरोपी की तलाश जारी थी। दिनांक दिनांक 15.04.2025 को आरोपी संदीप अरोड़ा पुत्र जगंगीर लाल उर्फ ​​जगीरी लाल निवासी गांव अदरामान, थाना मेहतपुर को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक कंबाइन हार्वेस्टर ब्रांड “मथारू” बरामद किया गया। आरोपी को आज पुनः माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related posts

कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने 97 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का रखा नींव पत्थर

अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लास की सुविधा, 19 मई तक करवा सकते है रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जमशेर, बस्ती शेख और दानिशमंदा में खाद्य पदार्थों का किया औचक निरीक्षण