जालंधर का व्यक्ति हुआ साइबर ठगी का शिकार, ठगों ने झांसे में लेकर की लाखों की धोखाधड़ी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर से साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शहर के काजी मंडी में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके साथ एक व्यक्ति ने उसे अपना रिश्तेदार बताकर ठगी की है। पीड़ित के साथ ठगों ने रिश्तेदार बन 2.50 लाख की ठगी मारी है। जिसकी सूचना बाद में पीड़ित ने पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ने पुलिस को बताया कि साइबर ठग ने पहले उसके अकाउंट में पैसे भेजने का एक फर्जी मैसेज भेजा। उसने कहा कि उसे जो 5 लाख भेजे जाएंगे उसमें कुछ पैसे उसके दोस्त के नंबर पर डाल देना। पीड़ित ने ठग को कहा कि उनके खाते में पैसे नहीं आए हैं। जिसपर ठग ने कहा कि पैसे 72 घंटे के अंदर आ जाएंगे। जिसके बाद ठगों द्वारा बताए नंबर से कॉल आया कि उसकी माँ अस्पताल में है और उसके अकाउंट में ढाई लाख रुपये दाल दें। जिसके बाद साइबर ठग ने पीड़ित की आंखों में ऐसी धूल झोंकी की व्यक्ति ने पैसों के लिए रजिस्ट्री तक गिरवी रखवा दी और अढ़ाई लाख रुपए ठगों के कहे खाते में डलवा दिए। इसके बाद जब व्यक्ति के खाते में पैसे नहीं आए तो तब उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

Related posts

जालंधर में लटकती बिजली की तारों में फंसी श्रद्धालुओं से भरी बस, लगा करंट

जालंधर में बेकाबू हुआ कैंटर, फ्लाईओवर से नीचे लटका

Daily Horoscope : आज इन राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार