जालंधर: लोहियां पुलिस ने काबू किए 2 नशा तस्कर, 100 ग्राम हेरोइन और ड्रग मनी बरामद

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों पर समाज के तत्वों/ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सरबजीत सिंह, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक जांच जालंधर ग्रामीण और उकार सिंह बराड़, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन शाहकोट के दिशा-निर्देशों के तहत सब इंस्पेक्टर लाल सिंह मुख्य अधिकारी थाना लोहियां की टीम ने व्यक्तियों को गिरफ्तार करके 100 ग्राम हेरोइन और 15,400 रुपए ड्रग मनी बरामद करके एक बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक सब डिवीजन शाहकोट जिला जालंधर ग्रामीण उकार सिंह बराड़ ने बताया कि एएसआई बलवीर चाँद लोहियां समेत पुलिस पार्टी में बाजार से रेलवे फाटक मेन बाजार लोहियां से धर्म कांटा लोहियां जा रहे थे। जब पुलिस पार्टी रेलवे फाटक पर पहुंची तो एक मोटरसाइकिल पर 2 युवक आते दिखाई दिए। पुलिस पार्टी को देख उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने शक के आधार पर मनजीत सिंह उर्फ ​​मीता को काबू कर लिया। जिसके पास से 100 ग्राम हेरोइन, 12,400 रुपए ड्रग मनी और एक ओप्पो मोबाइल फोन तथा दूसरे दोषी आजाद सिंह उर्फ ​​सन्नी के पास 12,400 रुपए ड्रग मनी और एक स्क्रीन वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ। इनके कब्जे से 3000 रुपए की ड्रग मनी तथा एक वीवो मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल जिस पर वीवो लगी हुई है तथा मोटरसाइकिल पीबी47-एफ-9131 मार्का स्प्लेंडर बरामद किया है। इनके खिलाफ मुकदमा नंबर 84 दर्ज कर 27.06,21025 सुवार 218-61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना लोहियां जिला जालंधर दर्ज रजिस्ट्रार कर गिरफ्तार किया गया।

Related posts

जालंधर पुलिस ने “युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के तहत बस्ती गुजां में नशा तस्कर के घर पर चलाया पीला पंजा

जालंधर : एक ही दुकान पर तीसरी बार चोरी, नकदी ले उड़े चोर

सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के नतीजों में किया शानदार प्रदर्शन