दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: जालंधर में आज सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। जहां एक तरफ इस बारिश ने शहर के लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं दूसरी तरफ 5-6 घंटों की बारिश ने जालंधर को “जल के अंदर” कर दिया। शहर के अधिकांश इलाकों में सड़कों में लबालब पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना भी दुर्भर हुआ है। तस्वीरों में आप देखें कि कैसे गाड़ियों और दो पहिया वाहनों के टायर काफी हद तक पानी में डूबे हुए हैं।
वहीं एक तस्वीर में आप देख रहे हैं स्टेशन के पास डमोरिया पुल का नजारा, जो तक़रीबन पुरा-पुरा पानी से भरा हुआ है। शहर में पानी भरने से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। गली-मोहल्लों में पानी भर जाने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को ऑफिस, स्कूल और अन्य स्थानों पर जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। तेज बारिश और जलभराव के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई। कई प्रमुख सड़कों पर गाड़ियों की लंबा जाम लगा दिखाई दिया। कुछ जगहों पर तो ज्यादा पानी भरा हुआ होने के कारण गाड़ियों के बंद हो जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रैफिक पुलिस को भी बारिश के बीच व्यवस्था संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
वहीं आज भी 5-6 घंटों की इस तेज बारिश ने निगम के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी है। शहर में पानी की निकासी सही न होने के कारण सड़कों, गली मोहल्लों में बहुत ज्यादा पानी भर जाता है। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को हर बारिश के बाद ऐसी परेशानी और दिकक्त का सामना करना पड़ता है।