जालंधर जल के अंदर, बरसात में खुली निगम और प्रशासन की पोल, जगह-जगह भरा पानी

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर(पूजा मेहरा) पंजाब के 6 जिलों में अधिकतम बारिश हो रही है, अगर बात करें जालंधर शहर की तो सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके कारण शहर के कई इलाको में पानी भर गया है, हालांकि निगम प्रशासन कई दावे करता है कि मानसून सीजन से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार है। लेकिन बारिश में सभी दावे खोखले दिखाई देते है।

पुराने इलाके लगभग पानी में डूब गए है। ओल्ड रेलवे रोड, प्रभाग बाग़, किशनपुरा, दमोरिया पुल, पठानकोट बाईपास और वेस्ट इलाके में भी दयनीय हालात है। यहाँ तक की कई घरों में भी पानी चला गया है। शहर के कई इलाकों पर सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे यातायात बाधित हुआ है और लोगों को परेशानी हो रही है। लोग सड़क किनारे खड़े होकर पानी के स्तर के कम होने का इंतजार करते दिखाई दिए, क्योकि पानी में आधे से ज्यादा वाहन डूब रहे थे।

बताते चले कि मौसम विभाग की तरफ से पंजाब में 24 जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया गया है। मानसा, संगरूर, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, लुधियाना, मोगा, जालंधर और शहीद भगत सिंह नगर में मध्यम बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। जालंधर में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। बारिश भी हो सकती है। तापमान 27 से 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

Related posts

जालंधर पहुंचे स्पेशल DGP, CP ऑफिस में ”साइबर कियोस्क मशीन” का किया उद्घाटन

DC ने SDM को 31 जुलाई तक जिले में सरकारी जमीनों की पहचान कर साइनबोर्ड लगाने के दिए निर्देश

मासूम नाबालिगा को बुआ के बेटे ने किया गर्भवती, Court ने सुनाई सख्त सजा