जालंधर: चौगिट्टी फ्लाईओवर के पास हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट, टैंकर की चपेट में आने से बाइक चालक की दोनों टांगें डैमेज

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर-अमृतसर हाईवे पर चौगिट्टी फ्लाईओवर के पास एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर टैंकर की चपेट में आने बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। बाइक चालक की दोनों टांगे टूट गई है। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया था लेकिन उसे काबू कर लिया गया है।

वहीं मामले जानकारी देते हुए चश्मदीद ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों को छोड़ कर वापिस आ रहा था, तभी रास्ते में उसने देखा कि एक व्यक्ति टैंकर के निचे घायल पड़ा है। हादसे में चालक की दोनों टांगें गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं। जिसके बाद उसने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त घायल चालक को रामामंडी के जौहल अस्पताल में इलाज के लिए तुरंत भर्ती करवाया गया है और उसे परिजनों को सूचित किया है।

वहीं टैंकर चालक रंजीत सिंह ने बताया कि बाइक चालक को हाईवे से गुजर रहे आर्मी के एक ट्रक ने टक्कर मारी और वह उनके टैंकर के निचे आ गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उसने बताया कि वह अमृतसर जा रहा था।

वहीं हादसे की जानकारी देते हुए ASF के अधिकारी सुरिंदर सिंह ने बताया कि टैंकर के नीचे आने से एक बाइक सवार की दोनों टांगें फ्रैक्चर हुई हैं। उन्होंने बताया कि तुरंत घायल को जौहल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। उसके परिजन भी सूचना पाकर अस्पताल में पहुंच गए हैं। शुरुआती जाँच में पुलिस ने बताया कि टैंकर चालक की गलती लग रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि टैंकर चालक को थाना रामामंडी ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे मामले की जाँच के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

DAVIET के 3 छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनी में 7 लाख प्रति वर्ष के पैकेज के साथ चयन

पंजाबी सिंगर खान साब के परिवार में पसरा मातम, गायक की मां ने अस्पताल में ली अंतिम सांस

Daily Horoscope: नवरात्रि के पांचवें दिन माता रानी इन राशियों पर बरसाएगी अटूट कृपा