Jalandhar: गोराया पुलिस ने गिरफ्तार किया एक PO

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह के निर्देशानुसार समाज के दुष्ट तत्वों/नशीली दवाओं के तस्करों/पीओ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। थाना गोराया के मुख्य अधिकारी सब इंस्पेक्टर गुरशरण सिंह के नेतृत्व में टीम ने 1 पी.ओ. को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

इस सम्बन्ध में मीडिया को जानकारी देते हुए सरवन सिंह बल, पीपीएस, सब डिवीज़न फिलौर, जालंधर देहात ने बताया कि 04-03-2025 सब इंस्पेक्टर गुरसरन सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन गोराया जिला जालंधर ग्रामीण की पुलिस पार्टी ने एएसआई सुखविंदर पाल चौकी इंचार्ज धुलेता पुलिस स्टेशन गोराया ने मुकदमा नंबर 136 दिनांक 23-10-2021 / 379-(बी), आईपीसी थाना गोराया के दोषी अजय पुत्र देसराज निवासी गांव जमालपुर पुलिस स्टेशन सदर फगवाड़ा जिला कपूरथला जिसे बा-अदालत मिस हरसिमरनजीत कौर जेएमआईसी फिलौर की अदालत द्वारा 20-12-2024 जो जेर धारा 299,तहत पिओ घोषित किया गया था। जिसको गोराया पुलिस द्वारा 04-03-2025 को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

Indigo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Daily Horoscope : आज इन 3 राशियों पर बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा, पढ़ें राशिफल

संस्कृति KMV स्कूल के विद्यार्थी खेलो इंडिया अस्मिता लीग सॉफ्ट टेनिस में बने चैंपियन