जालंधर को मिले नए DC IAS हिमांशु अग्रवाल

दोआबा न्यूज़लाईन (चंडीगढ़/जालंधर)

जालंधर: पंजाब में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है। 2 दिन पहले जालंधर के डीसी विशेष सारंगल का तबादला कर दिया गया था। जिन्हें जालंधर से ट्रांसफर कर गुरदसपुर जिले में डीसी के तौर पर तैनात किया गया है। तबादले के बाद आज जालंधर जिले को नए डीसी मिले हैं। हैं। बता दें कि अब जालंधर के नए डीसी के तौर पर IAS हिमांशु अग्रवाल को तैनात किया गया है। IAS हिमांशु अग्रवाल इससे पहले गुरदासपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

बता दें कि DC विशेष सारंगल को चुनाव आयोग द्वारा जालंधर में गृह जिला होने के कारण उन्हें ट्रांसफर कर दिया गया है। अब उन्हें गुरदासपुर जिले के DC के तौर पर न्युक्त किया गया है।

Related posts

पंजाब सड़क सफाई मिशन: जिले में अधिकारियों ने गोद ली गई सड़कों का किया गया निरीक्षण

मानव सहयोग स्कूल जालंधर का छात्र दीपक महे बना चार्टर्ड अकाउंटेंट

बड़ी उपलब्धि: नगर निगम जालंधर ने वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में कड़ी मेहनत के बल पर हासिल किया 86 रैंक