Jalandhar: अग्निवीर भर्ती रैली के लिए 26 मई से शुरू की जाएंगी Free कोचिंग कक्षाएं

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो की डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने बताया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित एवं शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए 26 मई 2025 से निशुल्क कोचिंग कक्षाएं शुरू की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार से शुरू होने वाली कोचिंग कक्षाएं जिला रक्षा सेवा कल्याण कार्यालय, जालंधर और के.आर.एम. डीएवी कॉलेज, नकोदर में लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि निशुल्क कोचिंग का लाभ उठाने के लिए आवेदक 26 मई को दोपहर 12 बजे उक्त कोचिंग स्थानों पर रिपोर्ट कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कोचिंग कक्षाओं के दौरान विशेषज्ञ शिक्षक अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तृत तैयारी करवाएंगे तथा नोट्स भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोचिंग पूर्णतः निःशुल्क होगी, जिसके लिए अभ्यर्थी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

भाजपा सीनियर नेता मनोरंजन कालिया ने आप MLA रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी पर किए कई खुलासे, पढ़ें पूरी खबर

Jalandhar: जिले में कल लगाई जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत

अपने ही विधायक के खिलाफ पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, MLA रमन अरोड़ा को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार