JALANDHAR : ट्रैन में चढ़ते समय पैर फिसला,RPF के जवान ने दौड़ कर बचाई जान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : घटना शनिवार की है जब जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर एक यात्री सरयू यमुना शहीद एक्सप्रेस पर चढ़ते समय पैर फिसलने से गिर गया। यहाँ जिक्रयोग यह है कि यात्री ने दरवाजे पर लगी लोहे की पाइप को नहीं छोड़ा ,उसको जोर से पकड़ के रखा और दूर तक ट्रैन के साथ घसीटते हुए चला गया। तभी प्लेटफार्म पर ड्यूटी दे रहे RPF जवान की नज़र उस पर पड़ी और वह उस यात्री को बचाने के लिए दौड़ पड़ा। उसने यात्री का हाथ पकड़ लिया और उसको प्लेटफार्म से पटरी के बीच जाने से बचा लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार RPF का जवान लगभग 12 फीट तक यात्री को पकड़ कर ट्रैन के साथ दौड़ता रहा। सारी घटना वहां पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। यात्री की पहचान बिहार के मोरकाही हरिपुर के रहने वाले राजेश कुमार के रूप में हुई है। वह अपने परिवार से मिलने के लिए बिहार जा रहा था। गनीमत यह रही कि राजेश कुमार और RPF को जवान को मामूली चोटें लगी थीं।

Related posts

GNA यूनिवर्सिटी में इंडस्ट्री 4.0 में उभरते रुझान और तकनीकें” पर कॉर्पोरेट प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 3 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया

पंजाब में कल सरकारी बसों का रहेगा चक्का जाम, कर्मचारी यूनियनों ने किया बड़ा ऐलान