JALANDHAR : ट्रैन में चढ़ते समय पैर फिसला,RPF के जवान ने दौड़ कर बचाई जान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : घटना शनिवार की है जब जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर एक यात्री सरयू यमुना शहीद एक्सप्रेस पर चढ़ते समय पैर फिसलने से गिर गया। यहाँ जिक्रयोग यह है कि यात्री ने दरवाजे पर लगी लोहे की पाइप को नहीं छोड़ा ,उसको जोर से पकड़ के रखा और दूर तक ट्रैन के साथ घसीटते हुए चला गया। तभी प्लेटफार्म पर ड्यूटी दे रहे RPF जवान की नज़र उस पर पड़ी और वह उस यात्री को बचाने के लिए दौड़ पड़ा। उसने यात्री का हाथ पकड़ लिया और उसको प्लेटफार्म से पटरी के बीच जाने से बचा लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार RPF का जवान लगभग 12 फीट तक यात्री को पकड़ कर ट्रैन के साथ दौड़ता रहा। सारी घटना वहां पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। यात्री की पहचान बिहार के मोरकाही हरिपुर के रहने वाले राजेश कुमार के रूप में हुई है। वह अपने परिवार से मिलने के लिए बिहार जा रहा था। गनीमत यह रही कि राजेश कुमार और RPF को जवान को मामूली चोटें लगी थीं।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के परिणाम एक बार फिर चमके, 10वीं और 12वीं में छात्रों ने हासिल की शानदार उपलब्धि

संस्कृति KMV स्कूली के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में पाए बेहतरीन परिणाम, विद्यालय में खुशी की लहर

संस्कृति KMV स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणामों में पाई असीम सफलता