जालंधर : हर आँख हुई नम, दुखी ह्रदय से सौंपी गई मृतक के परिवारों को अस्थियां

दोआबा न्यूज़ लाईन(जालंधर/शहर)

(पूजा मेहरा) हर बार की तरह इस बार भी मानवाधिकार का ऑरोर-डॉन संस्था के प्रमुख इकबाल सिंह भट्टी 9 मृतकों की अस्थियां लेकर फ्रांस से भारत पहुंचे। इन 9 मौतों में से 2 दिल्ली से, एक यूपी से, एक हरियाणा से और बाकी 5 पंजाब से हैं। इनमें एक पंजाबी युवक गैबी की अस्थियां बेल्जियम से लाई गई हैं। 2003 से अब तक यह संगठन 9 अस्थियों से पहले 129 अस्थियां और 269 शव भारत भेज चुका है।

आज भी भट्टी साहब इन अस्थियों के अलावा गांव नंगल लुबाणा, जिला कपूरथला के मनजिंदर सिंह के शव के साथ भारत आये हैं। मनजिंदर सिंह का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे उनके पैतृक गांव नंगल लुबाना में उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में किया जाएगा।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

6th बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से हुआ स्वागत