जालंधर : हर आँख हुई नम, दुखी ह्रदय से सौंपी गई मृतक के परिवारों को अस्थियां

दोआबा न्यूज़ लाईन(जालंधर/शहर)

(पूजा मेहरा) हर बार की तरह इस बार भी मानवाधिकार का ऑरोर-डॉन संस्था के प्रमुख इकबाल सिंह भट्टी 9 मृतकों की अस्थियां लेकर फ्रांस से भारत पहुंचे। इन 9 मौतों में से 2 दिल्ली से, एक यूपी से, एक हरियाणा से और बाकी 5 पंजाब से हैं। इनमें एक पंजाबी युवक गैबी की अस्थियां बेल्जियम से लाई गई हैं। 2003 से अब तक यह संगठन 9 अस्थियों से पहले 129 अस्थियां और 269 शव भारत भेज चुका है।

आज भी भट्टी साहब इन अस्थियों के अलावा गांव नंगल लुबाणा, जिला कपूरथला के मनजिंदर सिंह के शव के साथ भारत आये हैं। मनजिंदर सिंह का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे उनके पैतृक गांव नंगल लुबाना में उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में किया जाएगा।

Related posts

APJ स्कूल रामामंडी में मनाया गया Grandparents Day

Daily Horoscope : शनिवार के दिन शनिदेव की इन 4 राशियों पर बनी रहेगी अपार कृपा

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग