जालंधर देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया एक शराब तस्कर, 25 बोतल अल्कोहल बरामद

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर के अंतर्गत आते आदमपुर थाने के इंस्पेक्टर हरदेवप्रीत सिंह, मुख्य थाना अधिकारी की पुलिस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार और उसके पास से 25 बोतल शराब बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए रशपाल सिंह, पीपीएस, उप पुलिस कप्तान (विशेष अपराध और उप-डिवीजन अदमपुर) ने बताया कि 22 जून को एएसआई अमरीक सिंह सहित पुलिस पार्टी  ने गश्त दौरान  जंडू सिंगा नजदीक पीरों की जगह  पीर बाबा जानी शाह जी में मौजूद थे तब  मुखबिर ने सूचना दी  कि शिव शंकर पाल पुत्र राज कुमार पाल निवासी मकान नंबर बी -9-408 / 3 मोहल्ल्ला संतोखपुरा पुलिस डिवीजन 08 कमिश्नरेट जालंधर जंडू सिंघा पीरों का स्थान नजदीक 500 गज दूरी पर दाएं हाथ करियाने और चाय की दुकान करता है जो चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से सस्ती पंजाब मेड शराब लाकर अपनी हुंडाई गेट्ज़ नंबरी ग्रे रंग  की  PB02-AB-0070 गाड़ी को अपनी दुकान के सामने खड़ी करके सस्ते दाम पर बेचता है। सूचना के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 98 दिनांक 22.06.2025, 61/1/14 Excise Act थाना आदमपुर जिला जालंधर दिहाती दर्ज किया गया। मौके से आरोपी शिव शंकर को मुकदमा हजा में गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 12 बोतल मार्का सोफिया और 13 बोतल मार्का पंजाब किंग जब्त की गई। दोषी को अब अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर और गहराई से पूछा जाएगा।

Related posts

जालंधर में लंदन स्नो सिटी कार्निवल का आयोजन, आकर्षण का केंद्र बना “मरमेड शो”

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

दिल्ली के इन नामी स्कूल-कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में मचा हड़कंप