जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने रेलवे स्टेशन में चलाया CASO ऑपरेशन, टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और सामान की जांच की

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: कमिश्नर ऑफ पुलिस, जालंधर की निगरानी में एसीपी उत्तरी आतिश भाटिया द्वारा रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान (CASO) चलाया गया। यह अभियान थाना डिवीजन क्रमांक 3 के SHO, रेलवे सुरक्षा बल, तोड़फोड़ निरोधक दल और डॉग स्क्वायड के समूचे सहयोग से चलाया गया।

इस अभियान से पहले पूरी टीम को संदिग्ध व्यक्तियों और उनके सामान की गहन जाँच करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। अभियान के दौरान 200 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों और उनके सामान की जाँच की गई। जालंधर पुलिस शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार औचक जाँच अभियान चलाती रहेगी।

Related posts

जालंधर पुलिस ने 32 हॉटस्पॉट पर चलाया तलाशी अभियान, NDPS के कुल 11 मामले दर्ज

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आदमपुर से काबू किया 1 तस्कर, 200 ग्राम हेरोइन और 1 मोटरसाइकिल बरामद

जालंधर-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर रेस लगाते युवकों की बाइक आपस में टकराई, 4 नीग्रो सहित 6 घायल