जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सिटी रेलवे स्टेशन पर चलाया सर्च अभियान, ADGP ने अधिकारियों के साथ की बैठक

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर की सुरक्षा को देखते हुए कमिश्नटेर पुलिस ने ADGP पी.के सिन्हा की अध्यक्ष्ता में सिटी रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान लावरिस वस्तुओं के साथ-साथ लोगो की भी तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस के डॉग स्क्वॉड भी साथ मौजूद रहे। सर्च अभियान से पहले ADGP पी .के सिन्हा ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें शहर की सुरक्षा को मुमकिन बनाने के भी आदेश दिए।

ADGP ने कहा कि शहर की सुरक्षा को देखते हुए पूर्णतौर पर कमिश्नरेट पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये है, ताकि कोई अनहोनी न हो। हमारी पूरी टीम अलर्ट है। जनता की सेवा के लिए पुलिस 24 घंटे तत्पर है। सर्च अभियान के साथ शरारती तत्वों पर भी नकेल कसी जाएगी, ताकि कोई भी दुर्घटना न हो सके। जनता से भी अपील करते है कि हमारा साथ दें, ताकि इस जश्न में किसी को कोई रूकावट का सामना न करना पड़े। हाईटेक नाके के साथ पूरे शहर में हाई-अलर्ट है।

Related posts

जालंधर में कल इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल, पढ़ें पूरी खबर…

कमिश्नरेट पुलिस ने ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम तहत काबू किए 5 तस्कर, 220 ग्राम हेरोइन बरामद

DAVIET में वार्षिक प्रतिभा खोज “अधर्वा 2K25” का हुआ आयोजन