जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस लाइन्स में गर्व और सम्मान के साथ मनाया “पुलिस वेटरन्स डे”

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अपने रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों की वफ़ादार और सराहनीय सेवा का सम्मान करने के मकसद से जालंधर के पुलिस लाइन्स में गर्व, सम्मान और सम्मान के साथ “पुलिस वेटरन्स डे” मनाया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और एडीसीपी (हेडक्वार्टर) सुखविंदर सिंह इस फंक्शन में खास तौर पर मौजूद थे। फंक्शन में जिले के सभी रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया था।

इस मौके पर, डिस्ट्रिक्ट पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने सालाना रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें एसोसिएशन, पुलिस डिपार्टमेंट और सरकार द्वारा पुलिस पेंशनर्स की भलाई के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई।

इस मौके पर, मिस्टर चंद्र कैलाश (रिटायर्ड डीसीपी), मिस्टर हरदयव सिंह (रिटायर्ड डीसीपी), मिस्टर सोहन लाल (रिटायर्ड डीसीपी), मिस्टर महेंद्र सिंह, रिटायर्ड डीसीपी समेत छह और रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को उनकी निस्वार्थ और समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही, कई रिटायर्ड अधिकारियों ने अपनी सर्विस के दौरान के अनुभव, यादगार घटनाएं और ड्यूटी के दौरान आई चुनौतियों को शेयर किया, जो युवा पुलिस कर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनीं। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस हमेशा अपने रिटायर्ड कर्मचारियों की भलाई, गरिमा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए छापेमारी, भीख मांगते 11 बच्चे छुड़ाए

शख्सियत के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा बेहद अहम: कुलतार सिंह संधवां

JALANDHAR कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हॉटस्पॉट पर विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया