जालंधर पुलिस ने 2 दिनों में 11 नशा तस्करों को किया काबू, 68 ग्राम हेरोइन और 70 नशीली गोलियां बरामद

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान “ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध” के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले दो दिनों में शहर भर में विभिन्न अभियान चलाए। इस दौरान 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 68 ग्राम हेरोइन और 70 नशीली गोलियां बरामद की गईं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने बताया कि नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए कमिश्नरेट जालंधर के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने हलका जियो अधिकारियों की निगरानी में पिछले दो दिनों में कई संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस टीमों ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 68 ग्राम हेरोइन और 70 नशीली गोलियां बरामद कीं। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने 2 व्यक्तियों को नशा करते हुए गिरफ्तार किया। वहीं पकड़े गए इन 11 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।

सीपी ने बताया कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा यह अभियान आने वाले दिनों में और भी तीव्रता से जारी रहेगा, ताकि इस नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।

Related posts

APJ स्कूल, होशियारपुर रोड में ‘अनुगूँज’ वार्षिक समारोह का भव्य एवं सफल आयोजन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं में शामिल 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, 12 मोबाइल फोन बरामद

पंजाब में बेकाबू कानून-व्यवस्था पर इंजी.चंदन ने जताई चिंता, राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग