जालंधर कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम की नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई, बस्ती गुजां में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

दोआबा न्यूजलाइन

आरोपी के खिलाफ पहले भी NDPS अधिनियम के तहत 10 मामले दर्ज: CP

जालंधर: पंजाब सरकार की नशा विरोधी पहल ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ के तहत एक निर्णायक कदम उठाते हुए जालंधर नगर निगम ने कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के सहयोग से मंगलवार को बस्ती गुजां क्षेत्र में एक कुख्यात नशा तस्कर से संबंधित अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि आरोपी सचिन उर्फ लाडी, पुत्र यशपाल, निवासी डब्ल्यूजे-62, बाल्मीक जी मंदिर के पास, बस्ती गुजां, जालंधर, जो एक कुख्यात नशा तस्कर है, की अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया है। आरोपी सचिन उर्फ लाडी पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत 10 प्राथमिकी दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई ड्रग माफिया के लिए एक कड़ा संदेश है। उनकी अवैध संपत्तियों को नष्ट करके हम न केवल कानून का पालन करा रहे हैं, बल्कि अपने इलाके को भी नशे की गिरफ्त से मुक्त करा रहे हैं। वहीं उन्होंने कमिश्नरेट पुलिस की ड्रग नेटवर्क को पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंकने की प्रतिबद्धता दोहराई और नागरिकों से अपील की कि वे सरकार के व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 के माध्यम से ड्रग से संबंधित जानकारी साझा करें और सूचना देने वालों की गोपनीयता सुनिश्चित करें।

इस दौरान मोहल्ला निवासियों ने भी जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने सरकार के साहसिक कदमों की सराहना करते हुए कहा कि यह ड्रग तस्करों को एक कड़ा संकेत देगा और जनता का विश्वास जगाएगा। लोगों ने इस तरह की कार्रवाई को पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए राज्य में चल रहे ड्रग विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related posts

अमृतसर Bus Stand पर Firing, निजी बस कंपनी का कर्मचारी गोली लगने से घायल, जानें वजह

Jalandhar: PAP क्रिकेट स्टेडियम में नार्थ जोन दिव्यांग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Daily Horoscope: आज मंगलवार के दिन इन 3 राशियों पर बनी रहेगी बजरंग बली की असीम कृपा