जालंधर शहर को अब राजनीतिक होर्डिंग्स से मिलेगी निजात, मेयर ने दिए यह आदेश

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : शहर पूरा होर्डिंग से भरा पड़ा है, लेकिन अब इस समस्या से जल्दी निजात मिलने वाली है क्योकि मेयर वनीत धीर ने नए आदेश दिए है, जिसके कारण अब शहर में धार्मिक बोर्ड के इलावा कोई ओर बोर्ड नजर नहीं आएगा। नए आदेश देते हुए मेयर ने कहा कि पूरे शहर में अवैध रूप से लगे सभी होर्डिंग बैनर इत्यादि हटाए जाएं। सबसे पहले इस अभियान की शुरुआत आप मेरे स्वागत में लगे बोर्ड के साथ करें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जो धार्मिक कार्यकर्म हो गए है, उनके बोर्ड उतार दिए जाए और जो प्रोग्राम अभी होने बाकी है उनके बोर्ड लगे रहने दिए जाए। उन्होंने कहा कि आगे भी किसी तरह के राजनीतिक बोर्ड लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, क्योंकि इनसे शहर की सुंदरता खराब हो रही है। इतना ही नहीं यह सड़क दुर्घटना को भी न्योता देते है। जिसके चलते यह सख्ताई अब बरती जाएगी।

बताते चले कि नगर निगम की विज्ञापन शाखा ने शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाने का काम शुरू कर दिया है। सुपरिंटैंडैंट हरप्रीत सिंह वालिया की अध्यक्षता में शुरू हुए अभियान में चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। अब जल्द ही शहर की नुहार बदलेगी।

Related posts

कैबिनेट मंत्री और DC ने जालंधर की नई अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू कराई, खरीद एजेंसियों के साथ की बैठक

कपूरथला चौक स्थित गुरु रामदास मार्केट में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने पहुंचे निहंग सिंह, जमकर हुआ हंगामा

Jalandhar: सुबह-सुबह कार और बाइक की हुई भीषण टक्कर, दपंति की मौत