दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: चलती गाड़ी में स्टंट करते हुए लोगों की बहुत सी वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग जगह से आए दिन वायरल होती रहती हैं। ताजा मामला पंजाब के जालंधर से सामने आया है जहां हाईवे पर एक गाड़ी तेज रफ़्तार में चल रही है और उसके सनरूफ पर 2 बच्चे बैठे हुए हैं, जो की काफी खतरनाक है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो पीछे आ रही किसी गाड़ी में बैठे एक राहगीर ने रिकॉर्ड कर ट्रैफिक पुलिस को भेज दी।
वहीं वीडियो की जाँच के बाद पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस कर वाहन मालिक की जानकारी निकाली। इसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने कार को पकड़ा और चालक फटकार लगाई। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर गाड़ी चालक का 5 हजार रुपए का चालान काटा। पुलिन ने चालक को और बच्चों को इन फ्यूचर ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ वाहन सवारों के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी बेहद खतरनाक हैं। पुलिस ने चालक को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की गलती दोहराई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।