Jalandhar: चंदन ग्रेवाल बने पंजाब सफाई कर्मचारी कमीशन के चेयरमैन, बधाई देने वालों का लगा तांता

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीती)

जालंधर: पंजाब सरकार ने अलग-अलग बोर्डों के चेयरमैन, डॉयरेक्टर और मेंबरों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर चंदन ग्रेवाल को पंजाब सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पंजाब सफाई कर्मचारी कमीशन का चेयरमैन बनाया गया है। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया जा रहा है।

इस मौके पर चंदन ग्रेवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसका निर्वह मैं तन-मन से करूँगा। उन्होंने कहा कि भगवंत मान हमेशा जनता के हितों के लिए काम करते हैं और वह भी उनके नक़्शे कदम पर चलकर जनता की सेवा करेंगे ।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश