जालंधर: ESI अस्पताल में औचक चेकिंग करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने औचक दबिश दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने डॉक्टरों से अस्पताल में आ रही कमियों को लेकर बात की, वहीं उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों का हालचाल जाना। कैबिनेट मंत्री ने गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में रैफर किए जाने के बारे में भी बताया।

इस दौरान मोहिंदर भगत ने अस्पताल में आने वाली कमियों को लेकर डॉक्टरों को निर्देश जारी किए गए। वहीं मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आप पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल सेहत के मामले में काफी गंभीर है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन ही पंजाब के लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए 10 लाख की बीमा योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब सरकार की बड़ी कामयाबी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में अक्सर लोगों को अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए काफी खर्च करना पड़ता है, जिसको लेकर उन्हें कई बार गंभीर बीमारी को लेकर लोन लेना पड़ता है। जिसके चलते अब मान सरकार ने 10 लाख तक फ्री बीमा योजना की शुरूआत की गई। इस दौरान सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बढ़िया उपचार देने की शुरूआत की जा रही है।

इसी के चलते कैबिनेट मंत्री ने आज एमएस वंदना से बात की। कैबिनेट मंत्री भगत ने ईएसआईसी अस्पताल में कार्ड धारकों को उपचार करवाने की अपील की है। जहां गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा अन्य अस्पतालों में मरीजों को रेफर किया जाता है, जहां मरीजों का मुफ्त ईलाज किया जाता है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महंगाई के दौर में अक्सर प्राइवेट अस्पताल में जब मरीज उपचार करवाने के लिए जाता है तो सबसे पहले परिजनों से अस्पताल के स्टाफ द्वारा 10 हजार से अधिक रुपए जमा करवाने के लिए कहा जाता है। जिसके बाद मरीज के परिजनों की प्राइवेट अस्पताल में अपनी जमा पूंजी खर्च हो जाती है। कई बार परिजनों को लोन लेकर उपचार करवाना पड़ता है। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा मुहैय्या करवाई जा रही है, जिससे लोगों को उपचार के लिए वंचित ना रहना पड़े और उनका मुफ्त व बढ़िया उपचार सरकारी अस्पताल में किया जा सके।

इसके साथ ही पंजाब में आयुष्मान कार्ड के कई अस्पतालों द्वारा न चलाए जाने के सवाल पर महेंद्र भगत ने कहा कि कई अस्पतालों द्वारा मरीजों का कार्ड नहीं लिया जा रहा था या फिर आयुष्मान कार्ड के चलते मरीजों को कहीं और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके तहत सरकार द्वारा नई पॉलिसी लाई गई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड की स्कीम में ही काफी दिक्कतें थीं पर उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई सेहत बीमा स्कीम लोगों के लिए बेहद कारगर साबित होगी।

Related posts

जालंधर: नकोदर की पुलिस पार्टी ने 6 ग्राम हेरोइन सहित 01 नशा तस्कर को किया काबू

PRTC और पनबस के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी

पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग नीति के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने की प्रेस कांफ्रेंस, किया ये ऐलान