Jalandhar: बिलगा पुलिस ने काबू किए 2 नशा तस्कर,1 मोटरसाइकिल और 250 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधरः जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह के निर्देशानुसार नशा तस्करी व गलत तत्वों, लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जसरूप कौर बाठ, आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जांच और सरवन सिंह बल, पीपीएस के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक, सब-डिवीजन फिल्लौर, जिला जालंधर ग्रामीण, इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह के निर्देशानुसार, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन बिलगा की देखरेख में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने एक डिस्कवर मोटरसाइकिल नंबर पीबी-37-जी-3628, ब्रांड डिस्कवर के साथ 250 खुली नशीली गोलियां जब्त की हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सरवन सिंह बल, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन फिल्लौर जिला जालंधर ग्रामीण ने बताया कि इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन बिलगा की देखरेख में दिनांक 11-03-2025 को गश्त के दौरान पुलिस पार्टी एसआई कुलविंदर सिंह सहित गांव तलवान के नजदीक पीर की दरगाह से थोड़ा आगे श्मशानघाट पर पहुंची। तभी गांव बुर्ज हसन की तरफ से मार्का डिस्कवर नंबर पीबी-37-जी-3628 पर आ रहे मोटरसाइकिल सवार सरबजीत सिंह उर्फ ​​साबी पुत्र सुखदेव सिंह उर्फ ​​विंड और सुखदेव सिंह उर्फ ​​विंड पुत्र नानक सिंह दोनों निवासी गांव बुर्ज हसन, थाना बिलगा जिला जालंधर को काबू किया, जिनके पास से पुलिस ने 250 नशीली गोलियां और एक मोटरसाइकिल मार्का डिस्कवर नंबर पीबी-37-जी-3628 बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 15 दिनांक 11-03-2025, एनडीपीएस एक्ट थाना बिलगा में दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Related posts

फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने अप्रैल माह में इकठ्ठा किया 3.32 करोड़ रूपये का राजस्व

जालंधर : केलों से भरे ट्रक में छुपा कर ला रहा था 55 किलो डोडे, चालक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

जालंधर : मोता सिंह नगर में महिला हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला