जालंधर: फिल्लौर बस स्टैंड के नजदीक बड़ा सड़क हादसा, कई लोग जख्मी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर के फिल्लौर नेशनल हाईवे रोड पर बस स्टैंड के नजदीक एक बड़ा हादसा देखने को मिला, जहां दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को काले रंग की इनोवा गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण एक महिला जो बस स्टैंड पर खड़ी बस का इंतजार कर रही थी, वो भी गाड़ी की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार हादसे में 2 महिलाएं और दो व्यक्ति जख्मी हो गए हैं। जिनको आसपास के लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में एक और व्यक्ति को जख्मी हालत में 112 सड़क सुरक्षा फोर्स ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जिनका इलाज फिल्लौर अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान गाड़ी के ड्राइवर को मौके पर पुलिस ने काबू कर लिया है। पीड़ितों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

DC ने केयरगिवर-मातृ-शिशु कोर्स पूरा करने वाली 30 प्रशिक्षार्थियों को सौंपे सर्टिफिकेट

जालंधर: फोकल पॉइंट के पास सड़क में गड्ढों की वजह से अनयंत्रित होकर पलटा ट्रक, धान की बोरियां भीगी

जालंधर में बारिश और आंधी से दशहरा महोत्सव के रंग में पड़ा भंग, बस्ती शेख तेज हवा से टूटी मेघनाथ की गर्दन