जालंधर बंद का दिखा मिला जुला असर, बाजारों में छाया सन्नाटा

दोआबा न्यूजलाईन

वाल्मीकि समुदाय ने बंद करवाई दुकानें, भाजपा ने भी किया प्रदर्शन

जालंधर(पूजा, सपना, विशाल) अमृतसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश और गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले जालंधर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा निकाले गए विरोध प्रदर्शन को लेकर 28 तारीख यानी आज वाल्मीकि समुदाय और दलित समाज द्वारा जालंधर बंद करने का ऐलान किया गया था। इसी कड़ी में आज पूरा शहर बंद रहा। इस दौरान वाल्मीकि समुदाय और दलिज समाज द्वारा खुली दुकानों को भी बंद करवाया गया। वहीं बाइकों पर रैली निकालकर शांतिमय ढंग से प्रदर्शन किया गया।

बंद की कॉल के चलते शहर की दुकानें, बाजार, मार्केट सहित अन्य जगहों पर सभी दुकानदारों ने अपना काम बंद रखा। पुलिस हर चौक चौराहे पर तैनात रही ताकि कोई घटना न हो। दलित समाज के साथ-साथ जिले के सभी सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी अंबेडकर चौक में मोन व्रत रखा गया। इसी के साथ उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी धर्म के नाम पर लोगो को गुमराह कर रही है। शरारती तत्व पंजाब का माहौल खराब करना चाहते है। ऐसा हम नहीं होने देंगे। बाबा साहिब सभी के सत्कारयोग्य है, उनका अपमान हम कभी भी बर्दास्त नहीं करेंगे।

इस मामले को लेकर वाल्मीकि समाज और दलित समाज के लोगों ने कहा कि उक्त घटना में शामिल आरोपियों पर एनएसए एक्ट लगाकर उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। वाल्मीकि सुमदाय के नेताओं का कहना है कि अगर 25 जनवरी वाले दिन खालसा दल द्वारा सविंधान के अपमान के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो संघर्ष आने वाले समय में ओर तेज किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

Related posts

ध्वनि प्रदूषण और राशन को लेकर जालंधर प्रशासन के आदेश जारी, पढ़ें

जालंधर: शाहकोट पुलिस ने “ड्रग्स के खिलाफ युद्ध” अभियान के दौरान 52 ग्राम हेरोइन सहित 2 नशा तस्कर किए काबू

JALANDHAR: 15 वर्षीय मासूम ने किया सुसाइड, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग