Jalandhar: AIG नरेश डोगरा की माता का हुआ निधन, कल होगा अंतिम संस्कार, शोक में परिवार

xr:d:DAFwSAlgT3s:3251,j:1347000797042998101,t:24041106

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: जालंधर के AIG नरेश डोगरा की माता उषा रानी जी आज अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर प्रभु चरणों में विलीन हो गई हैं। उनके देहांत के बाद से परिवार में शोक की लहर छा गई है। जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल यानी 12-04-2024 दिन शुकवार को 12 बजे भरवाई सड़क मार्ग पर स्थित शिवपुरी नजदीक पाछी का मंदिर होशियारपुर में किया जाएगा। बता दें कि PPS अधिकारी नरेश डोगरा PAP में AIG व स्पोर्ट्स सेक्टरी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

बताय जा रहा है कि AIG नरेश डोगरा की माता जी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं और उन्हें इलाज के लिए जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर पंजाब पुलिस के कई अधिकारियों ने दुःख प्रकट किया है।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने लोगों के गुम हुए 110 मोबाइल फोन बरामद कर किए जनता के हवाले

DC और पुलिस कमिश्नर ने गांव समराय में चलाए जा रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ दर्ज की FIR

Jalandhar के मॉडल टाउन में स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, मचा हड़कंप