जालंधर प्रशासन द्वारा खाली प्लॉटों से कूड़ा न हटाने पर 289 लोगों को जारी हुआ नोटिस

DC ने नगर कमिश्नर के साथ आदर्श नगर चौक से कूड़ा हटवाया, शहर के विभिन्न इलाकों का भी किया दौरा

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जिला जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल द्वारा खाली प्लॉटों से कूड़ा हटाने के दिए गए आदेशों के बाद जालंधर प्रशासन ने जिले भर के विभिन्न प्लॉट मालिकों को 289 नोटिस जारी किए हैं। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मानसून सीजन में बीमारियां फैलने की आशंका और जन स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर जिला भर के प्लॉट मालिकों को 10 जुलाई 2025 तक अपने खाली प्लॉटों से कूड़ा-कचरा व अन्य अपशिष्ट पदार्थ हटवाने के निर्देश दिए गए है।

2 दिन के भीतर प्लॉटों की सफाई के दिए निर्देश, पालन न करने पर होगी कार्रवाई

इसके अलावा प्लॉटों के चारों ओर चारदीवारी या बाड़ लगाने के भी आदेश दिए गए हैं ताकि अवैध रूप से कूड़ा डालने पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आदेशों का उल्लंघन करने पर नगर निगम जालंधर द्वारा 99, नगर कौंसिल आदमपुर द्वारा 14, नगर पंचायत अलावलपुर द्वारा 4, नगर कौंसिल भोगपुर द्वारा 25, नगर पंचायत बिलगा द्वारा 8, नगर कौंसिल गोराया द्वारा 9, नगर कौंसिल करतारपुर द्वारा 14, नगर पंचायत लोहियां खास द्वारा 29, नगर पंचायत मेहतपुर द्वारा 30, नगर कौंसिल नकोदर द्वारा 9, नगर कौंसिल फिल्लौर द्वारा 16, नगर कौंसिल नूरमहल द्वारा 5 और नगर पंचायत शाहकोट द्वारा 27 नोटिस जारी किए गए हैं।

सफाई खर्च न जमा करने वालों के खिलाफ राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज की जाएगी रेड एंट्री

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जारी किए गए नोटिसों में प्लाट मालिकों को नोटिस जारी होने की तिथि से 2 दिनों के भीतर प्लाटों की सफाई और प्लाट के चारों ओर चारदीवारी करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि ऐसा न करने पर सरकारी विभाग सफाई करवाएंगे, जिसका खर्च प्लाट मालिक से जुर्माने के तौर पर वसूला जाएगा। यदि कोई लागत जमा नहीं करता है, तो राजस्व रिकॉर्ड में रेड एंट्री दर्ज की जाएगी। इसके अलावा जुर्माने के अलावा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163, पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम, 1986, पंजाब नगर निगम अधिनियम, 1976 और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के तहत पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

सरकारी विभागों द्वारा कूड़ा हटाने पर प्रशासन वसूलेगा सफाई खर्च

उन्होंने बताया कि नगर निगम जालंधर के कमिश्नर गौतम जैन और अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और आदर्श नगर चौक के पास एक खाली प्लॉट से कचरा हटाया। उन्होंने कहा कि जिन प्लॉटों में अधिकारी सफाई करवाएंगे, वहां सफाई का खर्च प्लॉट मालिकों से वसूला जाएगा।

वहीं डीसी डॉ .अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि यह कदम पूरी तरह से जन स्वास्थ्य के हित में उठाया गया है ताकि जिले के लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके, विशेष कर चल रहे बरसात के मौसम में जब वेक्टर जनित बीमारियाँ तेजी से फैल सकती हैं। उन्होंने स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने और निवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जालंधर प्रशासन की वचनबद्धता दोहराई।

Related posts

जालंधर में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 3 पंचायत सचिव निलंबित

आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों की फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन अनिवार्य: डॉ. हरजोतपाल सिंह

जालंधर पुलिस ने नशे पर अंकुश लगाने में गांव निवासियों को सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की