जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

दोआबा न्यूजलाइन

DC ने किशनगढ़ जंक्शन पर हादसों को रोकने के लिए नई ट्रैफिक लाइट्स को दी मंजूरी

जालंधर: जालंधर प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाते हुए जिले में हादसों की संभावना वाले 56 स्थानों की पहचान की है और सड़क हादसों को रोकने के लिए इन स्थानों पर तत्काल आवश्यक मानकों के अनुसार सुधार शुरू किए गए हैं। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जब तक हादसों वाली जगहों को ठीक नहीं किया जाता, तब तक राहगीरों को सचेत करने के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएं।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिन हादसों वाले स्थानों की पहचान की गई है उनमें जालंधर-1 में 24 स्थान, जालंधर -2 में 11, शाहकोट में 9, नकोदर में 8, फिल्लौर में 3 और आदमपुर सब डिवीजन में 1 स्थान शामिल है। इन स्थानों की पहचान विभिन्न विभागों द्वारा कई महीनों तक हादसों वाले स्थानों का सर्वेक्षण करने और प्रस्तुत की गई रिपोर्टों के आधार पर की गई है। उन्होंने संबंधित विभागों को जोर देकर कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेहतर आपसी तालमेल के साथ आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।

एक अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रशासन ने नेशनल हाईवे पर स्थित सबसे व्यस्त किशनगढ़ चौक, जहां हादसों का खतरा बना रहता है, पर नई ट्रैफिक लाइट्स लगाने की मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट 12.86 लाख रुपये की लागत से पूरा होगा, जिससे जहां यातायात को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जा सकेगा, वहीं वाहनों की लंबी कतारों से राहत मिलेगी।

डॉ.अग्रवाल ने भोगपुर, आदमपुर और फोकल प्वाइंट क्षेत्र में निर्बाध यातायात को बनाए रखने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों की भी समीक्षा की। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि हाईवे पर अनुचित तरीके से, विशेष रूप से त्योहारी सीजन के दौरान वाहनों की पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को निर्देश दिया गया कि जहां सर्विस लेन हाईवे से मिलती है, वहां ब्लिंकर और रिफ्लेक्टर आदि लगाए जाएं।

इसके अलावा, डिप्टी कमिश्नर ने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि 27 अक्तूबर तक सभी कार्यशील ट्रैफिक लाइट्स के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग और ट्रैफिक पुलिस को सलाह दी कि शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने के लिए स्कूल के समय को 10 से 15 मिनट कम किया जाए।

बैठक के दौरान NHAI के अधिकारियों ने बताया कि बिधीपुर से फगवाड़ा तक सड़क की मरम्मत और रीलेयरिंग के लिए 93 करोड़ रुपये का विस्तृत प्रोजेक्ट मुख्यालय भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि इस प्रस्ताव में पी.ए.पी. फ्लाईओवर पर एक अतिरिक्त लेन बनाने का भी प्रावधान है, जिसका मुख्य उद्देश्य इस अत्यधिक व्यस्त स्थान पर वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित कर यातायात की समस्या को हल करना है। प्रोजेक्ट के स्वीकृत होने पर सड़क सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार के साथ-साथ बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होने की उम्मीद है। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, अमनिंदर कौर, आर.टी.ओ. अमनपाल सिंह और जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि

Daily Horoscope : आज करवाचौथ के शुभ दिन इन राशियों को हो सकता है बड़ा लाभ, पढ़ें राशिफल