Jalandhar: रेल ट्रैक पर ट्रेक्टर लेकर चढ़ा युवक, सामने से आ रही थी ट्रैन, गेटमैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: भोगपुर के कस्बा काला बकरा के पास जल्लोवाल रेलवे क्रासिंग पर एक गेटमैन की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हुआ यूं कि एक ट्रैक्टर सवार युवक अपना ट्रैक्टर लेकर रेलवे की पटरियों पर चढ़ गया। जब वे पटरियों पर था तब सामने से ट्रैन का भी समय हो गया था। लेकिन वहां तैनात गेट मैन ने उसे देख लिया और ट्रैन को पीछे ही रोक लिया। जिसके कारण कई लोगों की जानें बच गईं।

इस घटना की गेटमैन ने वीडियो बना ली ताकि वह अधिकारियों को सबूत के तोर पर दिखा सके। घटना के एक-दो छोटे-छोटे वीडियो सोशल वीडियो परे भी खूब वायरल हो गए। जिसके बाद यह खबर रेलवे के अधिकारियों तक भी पहुंच गई। वीडियो में उक्त व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर पटरियों पर खड़ा नजर आ रहा है। जिसके बाद उन्होंने वीडियो के आधार पर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो से अलग एक बड़ा वीडियो भी अधिकारियों के पास पहुंचा था, जिसमें उक्त व्यक्ति की पहचान भी हो गई है। जिसके आधार पर रेलवे विभाग पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए लिख कर भेजेगा और इसकी रिपोर्ट फिर फिरोजपुर मंडल भेजी जाएगी।

Related posts

जालंधर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, लोग हुए परेशान

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूकता समागम आयोजित

जालंधर: लांबड़ा पुलिस ने काबू किया 1 नशा तस्कर, 10 ग्राम हेरोइन बरामद