जालंधर: फोकल पॉइंट के पास सड़क में गड्ढों की वजह से अनयंत्रित होकर पलटा ट्रक, धान की बोरियां भीगी

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाने वाले जालंधर शहर में आये दिन जगह-जगह सड़कों पर पड़े गड्ढों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती ही रहती हैं। ताजा मामला जालंधर के फोकल पॉइंट से सामने आया है जहां आज यानि वीरवार की सुबह धान से भरा एक ट्रक सड़क पर बने गहरे गड्ढे में फंसकर अनयंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद किसी तरह आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को बाहर निकाला। घटना में ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक धान की बोरियां से लदा हुआ था।

दरअसल सुबह हुई बारिश के कारण गड्ढा पानी से भरा हुआ था और इसकी वजह से यह हादसा हुआ। जिसके कारण ट्रक का सारा सामान पानी से गीला हो गया। गनीमत यह रही कि ट्रक के आसपास कोई वाहन नहीं था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल हादसे में ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं और बारिश का पानी भर जाने से उनकी गहराई का पता नहीं चलता। इसी वजह से चालक ट्रक को संभाल नहीं पाया और वाहन पलट गया। जिसकी वजह से धान की बोरियां सड़क पर बिखरकर पानी में भीग गईं, जिससे ट्रक चालक का लाखों का नुकसान हुआ है। लोगों का कहना है कि फोकल प्वाइंट क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से खस्ता हालत में हैं। बारिश के दौरान यहां से मोटरसाइकिल और साइकिल चालकों का गुजरना तक मुश्किल हो जाता है। कुछ दिन पहले इसी जगह पर एक बस भी पलट गई थी।

Related posts

DC ने केयरगिवर-मातृ-शिशु कोर्स पूरा करने वाली 30 प्रशिक्षार्थियों को सौंपे सर्टिफिकेट

जालंधर में बारिश और आंधी से दशहरा महोत्सव के रंग में पड़ा भंग, बस्ती शेख तेज हवा से टूटी मेघनाथ की गर्दन

मानव सहयोग सोसाइटी की तरफ से 5 अक्टूबर को लगाया जाएगा मुफ्त जांच कैंप