जालंधर: वज्र कोर के पर्वतारोहियों का दल हिमालय की 2 चुनौतीपूर्ण चोटियों के लिए हुआ रवाना

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर में वज्र कोर के 10 निडर पर्वतारोहियों की एक टीम लद्दाख क्षेत्र में हिमालय की ज़ांस्कर रेंज में डोरोपी गांगरी (5380 मीटर) और लाबार पीक (4654 मीटर) की चुनौतीपूर्ण चोटियों पर चढ़ने के लिए निकली। उधमपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए पर्वतीय अभियान का उद्देश्य प्रतिभागियों के लचीलेपन, अनुकूलनशीलता और शारीरिक और मानसिक सहनशक्ति का परीक्षण करना है।

अपनी नौ दिवसीय यात्रा के दौरान, टीम ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी इलाकों, अप्रत्याशित मौसम और ठंडे तापमान से होकर 120 किमी की दूरी तय करेगी। वहीं तेज़ हवाओं और ठंडे तापमान के साथ सैनिकों के पास केवल अपने प्रशिक्षण और एक-दूसरे पर भरोसा करने के लिए होगा।

Related posts

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

6th बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने थाईलैंड पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरों-शोरों से हुआ स्वागत