जालंधर : प्लेसमेंट कैंप में 38 उम्मीदवार रोज़गार के लिए शॉर्टलिस्ट

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : युवाओं को रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाने के मकसद के अंतर्गत ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा शुक्रवार को प्लेसमेंट कैंप लगाया गया जिसमें 38 उम्मीदवार रोज़गार के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए।

रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी मुकेश सारंगल ने इस संबंधी जानकारी देते बताया कि ब्यूरो में लगाए गए प्लेसमेंट कैंप में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, सोलर फस्ट एनर्जी और दैनिक उजाला कंपनियों ने शिरकत की और 72 उम्मीदवारों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों द्वारा अकाउँटैंट, सर्विस इंजीनियर, एंकर, मार्किटिंग एग्जीक्यूटिव सहित अलग-अलग पदों के लिए 38 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए।

उन्होंने बताया कि युवाओं की रोज़गार प्राप्ति में मदद के लिए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा ज़िला प्रशासन के सहयोग से ऐसे प्लेसमेंट कैंप समय-समय पर लगाए जाते है। उन्होंने युवाओं को इन कैंपों का अधिक चढ़ कर लाभ लेने की अपील की। उन्होंने आगे बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर संपर्क भी किया जा सकता है।

Related posts

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब जब्त

Daily Horoscope : आज आप क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बने काम बिगड़ेंगे