दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: बॉलिवुड अभिनेता सन्नी देओल की फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा द्वारा चर्च में खड़े दर्शाए गए फिल्म के सीन को लेकर ईसाई भाईचारे में भारी रोष पाया जा रहा है। इस मामले को लेकर जालंधर के ईसाई भाईचारे ने पहले सिनेमा घरों का घेराव करने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस द्वारा इसे रोक दिया गया। जिसके बाद उन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर को फिल्म को लेकर सिनेमा घरों में रोक लगाने के लिए मांग पत्र दिया है।
ईसाई भाईचारे ने कहा कि 10 अप्रैल को जाट फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई है, जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह हैं। इसके निर्देशक गोपीचंद मालिनीनी और निर्माता नवीन मालिनीनी हैं। यह फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स और टीजी विश्व प्रसाद के तहत पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले रिलीज हुई है।
इस फिल्म के एक्टर रणदीप हुड्डा के एक दृश्य में चर्च के अंदर प्रार्थना करते हुए संगत को दिखाया गया है और पवित्र पुलपट के ऊपर जीसस क्राइस्ट की केस वाली तस्वीर के नीचे रणदीप हुड्डा खड़े हैं। इस दृश्य में चर्च के अंदर गुंडागर्दी और धमकाने के दृश्य दिखाए गए हैं, जो आपत्तिजनक हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूरे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। चर्च की दर्शनीय बिल्डिंग के अंदर हमारे अतिपवित्र स्थान पलपेट की बेअदबी की गई है।
ऐसे में जालंधर के ईसाई भाईचारे ने रणदीप हुड्डा सहित फिल्म की स्टार कास्ट, निर्देशक, निर्माता, और बैनर के खिलाफ बेअदबी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इस फिल्म पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की अपील की है। इसको लेकर ईसाई भाईचारे ने 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है। भाईचारे ने कहा कि अगर 2 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो ईसाई भाईचारे के साथ मिलकर संघर्ष को ओर तीखा किया जाएगा।