दोआबा कॉलेज में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: शहर के दोआबा कॉलेज में आर्ट ऑफ लिविंग के संयोग से स्वयं और समाज के लिए योग थीम पर आधारित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ध्रुव मित्तल-कोषाध्यक्ष, दोआबा कॉलेज मैनेजिंग कमेटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि डॉ. सतपाल गुप्ता-मेंबर कॉलेज प्रबन्धकीय समिति, डॉ. पियूश सूद (नेशनल आई हॉस्पिटल), डॉ. मंजुला सिंघल (एम.एम. हॉस्पिटल), डॉ. मंजू (दोआबा डेंटल हॉस्पिटल), डॉ. सौरव अग्रवाल (श्री देवी तालाब चैरिटेबल हॉस्पिटल), विजय कुमार और प्रितपाल सिंह (ऑर्ट ऑफ लिविंग) और रोहित शर्मा (हॉक राईडर्स) गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित हुए, जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. ओमिन्द्रर जोहल, प्रो. सुखविन्द्र सिंह, डॉ. सुरेश मागो, प्राध्यापकों, 500 विद्यार्थियों और जालन्धर के निवासियों ने किया ।

वहीं अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि योग मानव शरीर को संपूर्ण तरीके से तंदरूस्त रखने का सबसे बढ़िया व्यायाम है जिसे हम किसी भी समय कहीं पर भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही योग व्यायाम पद्दत्ति देश में प्रचलित रही है तथा नयी पीढ़ी को इसे अपना कर अपने आप को पूर्णता से तंदरूस्त रखने का सार्थक प्रयत्न करना चाहिए। डॉ. भण्डारी ने कहा कि आज के दिन दोआबा कॉलेज ने समाज के सभी वर्गो-डॉक्टरों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, विद्यार्थियों के माता-पिता और शहर के निवासियों को योग के इस महायज्ञ में हिस्सा लेने के लिए बाखूबी प्रेरित किया जो कि बड़े ही हर्ष की बात है ।

इस अवसर पर राजेश प्रेमी ने भजन प्रस्तुत कर समारोह का शुभारम्भ किया। ऑर्ट ऑफ लिविंग के प्राध्यापकों श्री विजय कुमार ने विभिन्न योग आसनों- भुजंगासन, नौकासन, ताड़ आसन, सूर्य नमस्कार, पदासन, नाड़ी सोधन क्रिया व मैडीटेशन उपस्थिति को करवाया । इस मौके पर कालेज के एनसीसी, एनएसएस, हैल्थ एवं वेलबिंग कमेटी, स्टूडैंट कांउसिल व स्पोर्ट्स के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे । डॉ. शिविका दाता ने मंच संचालन बाखूबी किया । डॉ. सुरेश मागो ने उपस्थिति का धन्यवाद किया। दोआबा कॉलेज में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ध्रुव मित्तल, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, गणमान्य, प्राध्यापक व विद्यार्थी योग करते हुए ।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

CBSE स्कूल जल्द पूरा कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता