दोआबा न्यूजलाइन
फिरोजपुर : मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 21 मई 2025 तक चलेगा। 22 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान के अंगतर्गत अब तक 19 हजार से ज्यादा यात्रियों से लगभग ₹1.3 करोड़ का राजस्व एकत्रित किया गया है।
इसी कड़ी में,आज 03 मई को मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू के निर्देशानुसार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी की अध्यक्षता में मालवा एक्स्प्रेस में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में उनके साथ वाणिज्य निरीक्षक रमाकांत सिंह सहित टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी के जवान थे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा ट्रेन में अनाधिकृत वेंडिंग पर अंकुश लगाने हेतु जांच की गई। जाँच के दौरान ट्रेन में 2 अनाधिकृत विक्रेता पकड़े गए। उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया। यदि कोई अनाधिकृत विक्रेता किसी ट्रेन में या रेल के किसी भाग में कोई सामान बिक्री करता है तो उसे रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत 2000 रुपया जुर्माना या एक साल की कैद अथवा दोनों सजा का प्रावधान है। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील किया कि वे रेलयात्रा के दौरान अनाधिकृत वेंडरों से कुछ भी नहीं खरीदें।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने ट्रेन के पैंट्री कार का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें मामूली साफ-सफाई की कमी थी, जिसे मौके पर ही पैंट्री कार के मैनेजर को सख्त निर्देश देकर सही कराया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में टिकट चेकिंग स्टाफ अटूट समर्पण, सतर्कता, दक्षता और प्लानिंग के साथ रेल राजस्व को अधिकतम करने और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने में सफल हो रहे हैंI